तासोल पुलिया पर 14 करोड़ की लागत से पुलिया का निर्माण शुरू

0
66
- Advertisement -

 

  • केलवा, राजसमंद,
    पूर्व सांसद और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के प्रयास लाए रंग,

    बिपरजॉय के समय ध्वस्त हो गई थी पुलिया,
    क्षेत्र के 15 से 20 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी राहत।

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गौतमशर्मा राजसमन्द
राजसमंद । जिले के केलवा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयासों के बाद अब तासोल में नदी पर 14 करोड़ की लागत से पुलिया निर्माण शुरू हो गया है। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है है। आपको बता दें की बिपरजॉय तूफान के समय क्षेत्र में बाढ़ के हालात हो गए थे। मौके पर पहुंची तत्कालीन सांसद दिया कुमारी ने ग्रामीणों से वादा किया था कि जल्द इस पुलिया की ऊंचाई बढाई जाएगी। उन्होंने गांव वालों की मांग पर 11करोड रुपए स्वीकृत किए थे। अब नदी पर पुल का निर्माण चालू हो गया है।

इससे तासोल, मंडावर भाणा सहित 15 से बीस गाँवो के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। पहले बारिश के दिनों में गोमती नदी का वैग ज्यादा होने से करीब एक महीने तक पुल पर आवाजाही बंद हो जाती थी। अब ग्रामीणों ने पूर्व सांसद और वर्तमान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया है।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here