प्रभु श्री खजुरिया श्याम के दरबार मे जागरण के अवसर पर उमड़ा जनसैलाब

0
74
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयकारे से गुंजमन्दिर परिसर
माथा टेक दर्शनों का लिया लाभ

गौतमशर्मा

राजसमन्द। राजसमंद भीलवाड़ा के बॉर्डर पर स्थित है मेवाड़ के प्रभु श्री खजुरिया श्याम के दरबार में माही सातम पर जागरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस अवसर पर भक्तगण अपनी मन्नत को लेकर सवेरे से कोई पैदल तो कोई मोटरसाइकिल पर प्रभु श्री खजुरिया श्याम के दरबार में दर्शन के लिए निकल पड़े मंगलवार को सुबह से शाम तक मंदिर परिसर की ओर आने वाले चारों दिशाओं के रास्तों पर लगातार भक्तों की रेलमपेल रही, वहीं मंदिर परिसर पर भक्तों ने प्रभु श्री खजुरिया श्याम के दर्शन कर दरबार में जोरदार जयकारा लगाए जिससे माहौल पूरी तरह धर्ममय हो गया वहीं प्रभु श्री खजुरिया श्याम को विशेष शृंगार धराया गया जागरण के अवसर पर मंदिर परिसर पर रंग बिरंगी फरिया एवं विद्युत बल्ब से मंदिर परिसर को दुल्हन जैसे सजाया गया वहीं जगह-जगह भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं की आव भगत की गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भक्तों को प्रसाद वितरण करते नजर आए बताया कि इस अवसर पर राजसमंद, भीलवाड़ा,उदयपुर, चित्तौड़ , सहित मेवाड़, मारवाड़, एमपी, मुंबई महाराष्ट्र आदि अन्य राज्यों से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने दर्शनों का लाभ लिया वहीं जागरण के अवसर पर महा आरती की गई। जागरण के अवसर पर भेरुनाथ विकास समिति के सभी सदस्य व्यवस्था में जुटे रहे,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here