राजसमंद की रेलमगरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0
155
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

अवैध मादक पदार्थ अफीम परिवहन करने के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,

दोनों आरोपितों के पास से लगभग 238 ग्राम अफीम की बरामद,

दोनों आरोपितों के पास से एक मोटरसाइकिल भी की जप्त,

फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ है जारी,

राजसमंद (गौतमशर्मा)। की रेल मगरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में खुलासा करते हुए 283 ग्राम अफीम सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बाइक को भी जप्त किया है। रेलमगरा थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी पर रोकथाम के लिए धनेरिया पीपावास रोड पर नाकेबंदी की थी। इस दौरान सामने से एक बाइक पर सवार दो युवक तेज गति से आ रहे थे। पुलिस को देखकर वे वापस मुड़कर भागने लगे जिस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने घेरा डालकर दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 283 ग्राम अबे ग्रुप से ले जाए जा रही अफीम बरामद हुई। इस संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोष पर जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मौके से मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here