- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सीकर । सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में सड़क हादसा हो गया। यहां मंडी तिराए के पास सीएनजी से भरा टैंकर और बस टकराई, सीएनजी गैस लीकेज होने से आसपास के इलाके से लोगों को हटाया । पुलिस प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा दिया है । सड़क मार्ग पर पुलिस तैनात है। जिससे बड़े हादसे को टाला जा सके। वही नगर परिषद के कर्मचारी गैस के रिसाव को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस डीवाईएसपी अरविंद चौधरी, थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा और नगर परिषद चेयरमैन मुस्ताक नजमी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है की आस-पास के लोगों को हटाकर रिसाव रोका जा रहा है। रतनगढ़ और रामगढ़ से भी दमकल विभाग की गाड़ियां बुला ली गई है।
- Advertisement -