गुर्जर समाज की खेलकूद प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले

0
64
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उपला सादड़ा गांव में गुर्जर समाज की खेलकूद प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले, 12टीमें ले रही है हिस्सा

गौतमशर्मा

राजसमन्द। जिले के उपला सादड़ा में मां पंन्ना धाय गुर्जर समाज द्वारा दो दिवसीय विभिन्न तरह की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें है 12टीम में शिरकत कर रही हैं। समाजसेवी देवीलाल गुर्जर ने बताया कि खेल मैदान परिसर पर मंगलवार को कबड्डी के तीन मैच के मुकाबले हुए उसमें से भावा बनाम बनास जिसमें बनास टीम विजय रही, दूसरा मैच वासनी बनाम मादड़ी के बीच हुए मैच में वासनी ने जीत हासिल की, तीसरा मैच वनाई बनाम सादडा के बीच हुए जिसमें वनाई ने जीत दर्ज की इसी तरह वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चारभुजा बनाम बासनी जिसमें चारभुजा विजय रही , दूसरा मैच नाडियावाड़ा बनाम वासनी जिसमें बासनी विजय रही।
इसी तरह रस्सा कशी प्रतियोगिता में डुमखेड़ा बनाम सादड़ा जिसमें डुमखेड़ा विजय रही इसी तरह दूसरा मैच बासनी बनाम सादडा जिसमे वासनी टीम विजय रही इस प्रतियोगिता में गेंहरी लाल गुर्जर, प्रवीण गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर ,उदयलाल देवीलाल, विजय राम, हिम्मत गुर्जर सहित कई अतिथि मौजूद रहे।
बताया कि फाइनल मुकाबला बुधवार को।खेले जाएंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here