पीसांगन में रपट पर अधेड़ बहा, रात के कारण अब सुबह होगा रैस्क्यू ऑपरेशन

0
- Advertisement -

अजमेर , पीसांगन। (ओम प्रकाश ) मुख्यालय पीसांगन में रपट पर अधेड़ के बहने के मामले में अंधेरे के चलते रैस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया हैं, अब कल सवेरे एक बार फिर रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू होंगा। थानाधिकारी विक्रम सेवावत के मुताबिक अजमेर के अलवर गेट थाना अंतर्गत धोलाभाटा निवासी 60 वर्षीय बजरंग लाल जोशी पुत्र मदनलाल जोशी अपने दो मित्रो लक्ष्मीनारायण माली व हरिप्रसाद माली के साथ बाइक पर सवार होकर कस्बे के तेलीवाड़ा मौहल्ला निवासी बेटियों प्रियंका व कोमल से मिलने के लिए उनके ससुराल आ रहा था।

इसी दौरान कस्बे के मांगलियावास रोड पर भैरुजी बांध से आते पानी के तेज बहाव में उनकी बाइक बंद हो गई। बंद बाइक को चालक लक्ष्मी नारायण माली व बजरंग लाल दोनों लेकर पानी से बाहर निकल रहे थे,ओर हरिनारायण उनके पीछे पीछे कुछ दूरी पर चल रहा था। इसी दौरान रपट पर बाइक पानी के बहाव में असंतुलित होकर लहराने लगी। लक्ष्मीनारायण माली व बजरंग लाल जोशी के द्वारा लहराती बाइक को संभालने की उधेड़बुन में अचानक बजरंग लाल की चप्पल खुल गई और पानी में बहने लगी। जब बजरंग लाल चप्पल को लेने के लिए लपका इसी दौरान वह रपट किनारे पानी में गिर गया और तेज बहाव में बहने लगा। हादसे की सुचना पर तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़,विकास अधिकारी सोहनलाल डारा व थानाधिकारी विक्रम सेवावत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और रैस्क्यू टीम को सूचना देते हुऐ। ग्रामीणों की मदद से अधेड़ की तलाश शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। तलाशी के दौरान ही अजमेर से एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम पहुंच गई और रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन अंधेरा छा जाने के चलते रैस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा और अब कल सवेरे पुनः रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here