लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को जामडोली स्थित सामाजिक न्याय संकुल में 200 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के चेहरों की मुस्कुराहट देखते ही बनती थी।
गहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार का मुख्य उद्देश्य दिव्याजनों को मुख्य धारा से जोड़ने का है इसी कड़ी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम (ALLIMCO) व जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजनों को पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 1.30 करोड़ के सीएसआर फंड से निःशुल्क मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एलिम्को भारत सरकार द्वारा चिन्हित 200 लाभार्थियों को लगभग 1.30 करोड की लागत से 200 सहायक उपकरण चिन्हित किया गया।
गहलोत ने बताया गया कि विभाग द्वारा 15 दिसंबर 2024 को अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन कर 888 दिव्यागंजनों को सहायक उपकरण वितरित किये गये, इसी क्रम में दिव्यांगजनों को सशक्त, आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने व उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा में एक लाख दिव्यांगजनों को कुल 150 करोड़ रुपए के सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, वाल्किंग स्टीक, बैशाखी, सी.पी. व्हील चेयर, छड़ी, स्मार्टफोन, वॉकर, कैलिपर्स इत्यादि वितरित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल मिलने से उनका जीवन सरल एवं जीवन शैली में सुधार होगा।
इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, अली शाह, कार्यकारी निदेशक पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड विद्युत मंत्रालय (भारत सरकार), नीरज मधुकर, निदेशक, एलिम्को, उप-प्रबंधक ललित कुमार व हरीश कुमार, एलिम्को के गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त जिला प्रशासन के अधिकारिगण उपस्थित रहे।