लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 101 महिलाओं का सम्मान, गरिमा और कालिका कमांडो टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
भीलवाड़ा (विनोद सेन)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम भीलवाड़ा के महाराणा प्रताप सभागार में भव्य महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मणि एजुकेशनल सोसायटी और इएसएस वर्ल्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 101 से अधिक महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अध्यक्षता
इस गरिमामयी आयोजन के मुख्य अतिथि नगर निगम भीलवाड़ा के महापौर राकेश पाठक थे, जबकि अध्यक्षता एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति चौधरी, समाजसेवी आशा रामावत और किन्नर समाज की प्रतिनिधि प्रिया दी एवं रूपा परसरामपुरिया उपस्थित रहीं।
गरिमा और कालिका कमांडो टीम का विशेष प्रदर्शन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भीलवाड़ा पुलिस द्वारा संचालित ‘गरिमा’ और ‘कालिका’ कमांडो टीमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इन कमांडो टीमों ने आत्मरक्षा और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके साथ ही, पुलिस प्रशासन ने आम जनता को कानून और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं।
सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में खेल, साहित्य, संस्कृति, नृत्य, योग, कथक, जूडो जैसी विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं, छात्राओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, नर्सिंग कर्मियों और आशा सहयोगिनियों को प्रशस्ति पत्र और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मणि एजुकेशनल सोसायटी के कोषाध्यक्ष मीना देवी झा, मणि एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष विभोर त्रिवेदी,मणि एजुकेशनल के उपाध्यक्ष ललन झा, कार्यक्रम प्रभारी राखी झा, नितिन महात्मा, प्रकाश डीडवानिया, एम.एच.आर. भीलवाड़ा, को-ऑर्गेनाइजर ऋषि राज मिश्रा और अनिल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सह-संयोजन में आरसीएम, आशा फुट केयर जोन, डे केयर फेमी फ्रेश का सहयोग रहा, जबकि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में डॉली डांस ग्रुप और म्यूजिकल स्टार एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन किया।
देर शाम तक चला सम्मान समारोह
नगर निगम स्थित टाउन हॉल में आयोजित यह कार्यक्रम दोपहर से देर शाम तक चला, जहां छात्राओं और बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की और पूरे कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।
इस आयोजन के दौरान महापौर राकेश पाठक ने कहा,
“समाज की प्रगति में महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य है। महिलाओं को सम्मान देना ही समाज की सही भागीदारी सुनिश्चित करता है।”
इस भव्य आयोजन ने भीलवाड़ा में महिला सशक्तिकरण और सम्मान की एक नई मिसाल कायम की।