जोधपुर के सरकारी अस्पताल में लापरवाही,मरीज को A की जगह B पॉजिटिव खून चढ़ाया

0
85
- Advertisement -
लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
ब्रजकिशोर पारीक, जोधपुर
जोधपुर के सरकारी अस्पताल  अधीक्षक ने बनाई जांच कमेटी
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज को B पॉजिटिव की जगह A पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया गया। इस गंभीर त्रुटि के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मामला सामने आते ही अस्पताल अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी ने तुरंत जांच कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि मरीज की हालत फिलहाल स्थिर है, और पूरी घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
अध्यक्ष डॉ. भाटी ने कहा —
 “हर चिकित्सा प्रक्रिया का एक तय प्रोटोकॉल होता है। उसे फॉलो करने से गलती की गुंजाइश नहीं रहती। लेकिन कभी-कभी मानवीय त्रुटि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जांच कमेटी यह स्पष्ट करेगी कि गलती कहां हुई — ब्लड बैंक, नर्सिंग स्टाफ या वार्ड में।”
सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में भर्ती मरीज हर्षवर्धन को गलत खून चढ़ाया गया था। घटना के बाद डॉक्टरों ने तुरंत ब्लड ट्रांसफ्यूजन रोका और मरीज की स्थिति को नियंत्रण में किया।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आज ही अधीक्षक को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में लापरवाही और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here