कांग्रेस की रमा देवी भाजपा की जिला प्रमुख उम्मीदवार
जयपुर। जयपुर जिला परिषद चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।जिला परिषद में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद बीजेपी ने कांग्रेस खेमे में सेंधमारी कर कांग्रेस को झटका दिया है। कांग्रेस जिला परिषद सदस्य रमादेवी सहित 3 सदस्य कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी खेमे में शामिल हो गए। बीजेपी ने रामादेवी को जिला प्रमुख का उम्मीदवार बनाया है। वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद रमादेवी सीधे भाजपा मुख्यालय पहुंची और भाजपा का दामन थामा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने रामादेवी को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान रमा देवी ने कहा जो कांग्रेस में दुखी हैं वो भी अंतरात्मा की आवाज से बीजेपी के साथ आएंगे। वहीं राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को जोर का झटका धीरे से लगा है।