लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क | जयपुर/बारां
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि अन्ता विधानसभा उपचुनाव जनबल और धनबल के बीच की लड़ाई है। एक ओर जनता की ताकत (जनबल) है, तो दूसरी ओर पैसों की ताकत (धनबल)। उन्होंने कहा — “जनबल हमारे साथ है, इसलिए तय मानिए जनबल जीतेगा और धनबल हारेगा।”
राजे मंगलवार को बारां में मीडिया से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्थानीय मांग के अनुरूप मोरपाल सुमन को प्रत्याशी बनाया है, जो पूरी तरह स्थानीय हैं। “मोरपाल की पत्नी का पीहर मांगरोल है, इसलिए वे भी यहीं के हैं। उनका अन्ता से गहरा नाता है,” उन्होंने कहा।
राजे ने कहा कि यह चुनाव केवल मोरपाल का नहीं, बल्कि अन्ता की जनता की लड़ाई है। “मोरपाल की जीत ही अन्ता की जीत होगी,” उन्होंने कहा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि अन्ता की जनता को एक वोट में तीन जनप्रतिनिधि मिल रहे हैं — मोरपाल सुमन (उम्मीदवार), वह स्वयं और सांसद दुष्यंत सिंह।
राजे ने सीसवाली और अन्ता में मंडल कार्यकर्ताओं की बैठकें लीं, जिनमें सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे।

















































