- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पीसांगन (अजमेर)। स्थानीय संवाददाता – ओमप्रकाश चौधरी
गोविंदगढ़ और आलनियावास के बीच सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बाइक के सामने अचानक श्वान आ जाने से वाहन चालक संतुलन खो बैठा और गिरकर घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय संपत निवासी आलनियावास, नागौर के रूप में हुई है। हादसे के बाद उसे उपचार के लिए पुष्कर अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना की जानकारी पायलट जुबैर देशवाली ने दी।
- Advertisement -

















































