लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर। संवर्धिनी महिला समिति द्वारा आज भरतपुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के शौर्य को प्रणाम करते हुए एक बैनर पर ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस बैनर पर लोगों ने भारत माता की जय भारतीय सेना जिंदाबाद आई लव इंडियन आर्मी, वंदे मातरम के साथ सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह जैसी भारत की बेटियों पर गर्व है जैसे सैकड़ो शुभकामना संदेश भारतीय सेना के लिए लोगों ने लिखे।
इस अभियान की संयोजिका कविता गोयल ने बताया कि हमारी सेवा अपने निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला ले चुकी है जो भी भारत की तरफ आंख उठा कर देखेगा हमारी सेवा उसे मुंह तोड़ जवाब देगी। इस अवसर पर महिला समन्वय की विभाग संयोजिका सोनिला गौड़ ने कहा कि सिंदूर जैसी कोमल और पवित्र भावना के साथ जो नापाक हरकत आतंकवादियों ने की उसका जवाब हमारे देश की सेना और सरकार ने बखूबी दिया है।
हम अपने देश की सेना और सरकार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की शुभकामनाएं देते है। हमारी सेना हमारा गर्व है।इस अवसर पर अंजना सोनी, ऋचा शर्मा, शकुन सोनी, शशि फौजदार, कल्पेश शर्मा,कुसुम ,आशा शर्मा,करुणा ,अनुराधा,दीपशिखा,मोनिका शर्मा सहित ओर भी महिलाएं उपस्थित रही।