- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। दरगाह शरीफ, चार दरवाजा जयपुर आज रात पर भर महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ राजस्थान के कई कव्वाल पार्टियां अपने कलाम पेश किया। जयपुर अक़ीदत मंद लोग दरगाह शरीफ में हाजिरी दी। 23 मई को बाबा साहब के अनेक हिंदू मुस्लिम शिष्य फूल, इत्र ,चादर पेश की, बाद नमाज ईशा महफिले कव्वाली के अलावा मोहल्ला पन्नी गिरान, खुमारiन हांडी पूरा यजदानी चौक, पहाड़गंज, माहावतान , खुमराहन, मोहल्ला तवायफयान , झोटवाड़ा ,हाउसिंग बोर्ड मोहल्ला चांदपोल कुरेशियों, बाबू का टीबा, खुमहरान, हिरन वालन, नीलगराहन , कायम खानी, मनिहार , मंसूरी, अलग-अलग समाज मोहल्लों की ओर से बैंड बाजे ढोल ताशे के साथ चादर शरीफ़ अक़ीदत मंद पेश कर वतन की खुशहाली की दुआ की मांगी।
- Advertisement -