लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
मतदाता सूची संशोधन और एसआईआर प्रक्रिया की दी जानकारी
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क | नवीन कुमावत | किशनगढ़ रेनवाल
नगर पालिका सभागार में किशनगढ़ रेनवाल तहसील के बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में एजेंट्स को उनके कर्त्तव्यों और अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य चुनाव प्रशिक्षक वीरेन्द्र आर्य ने बताया कि सभी बीएलए अपने बूथ के मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की सहायता करेंगे। साथ ही, वे अपने स्तर पर मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरकर BLO को दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एजेंट्स को इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित घोषणा पत्र भरना होगा, जिसमें यह उल्लेख होगा कि दिए गए प्रपत्रों में कोई अपात्र मतदाता शामिल नहीं है। बीएलए एक दिन में अधिकतम 50 गणना प्रपत्र ही प्रस्तुत कर सकता है।
कार्यशाला के दौरान राजनीतिक दलों के नियुक्त एजेंट्स को निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों और दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया।

















































