लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
7 नवम्बर को जयपुर में होगा ‘वंदे मातरम् 150’ का मुख्य आयोजन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क | रूपनारायण सांवरिया | जयपुर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि “वंदे मातरम् राजनीति करने का नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने का अभियान है।” उन्होंने बताया कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार ने देशभर में भव्य उत्सवों के आयोजन का निर्णय लिया है।
राजस्थान में यह अभियान जनभागीदारी के महाउत्सव के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश स्तरीय मुख्य आयोजन 7 नवम्बर को एस.एम.एस. स्टेडियम, जयपुर में होगा, जहां सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया जाएगा। इसके बाद अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर, भीलवाड़ा और अलवर सहित सभी प्रमुख जिलों में कार्यक्रम होंगे।
राठौड़ ने कहा कि “वंदे मातरम्” का अर्थ है माद्रे वतन को सलाम — यह राजनीतिक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “यदि किसी को आज भी वंदे मातरम् से आपत्ति है, तो यह राष्ट्रभावना की कमी को दर्शाता है।”
उन्होंने कहा कि आज भी समाज में कई लोग अपने परिवार तक सीमित हैं, जबकि उनमें राष्ट्र भावना जगाने की आवश्यकता है। यह अभियान हर नागरिक में देशप्रेम, स्वदेशी भावना और राष्ट्रीय एकता को सशक्त करेगा।
राठौड़ ने बताया कि भाजपा इस अवसर पर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भी हर्षोल्लास से मना रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं और विपक्ष को भी राष्ट्रभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए।
प्रेसवार्ता में अभियान के प्रदेश संयोजक भूपेन्द्र सैनी, सह संयोजक प्रेम सिंह बनवासा, प्रीति शर्मा और प्रदेश मीडिया विभाग के सह संयोजक पंकज मीणा उपस्थित रहे।

















































