लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती) स्कूल के टीचरों द्वारा पिटाई करने अभद्र भाषा बोलने की शिकायत को लेकर स्कूली बच्चे पहुंचे जिला कलक्टर के पास। जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचे न्यू मथुरा गेट महात्मा गांधी स्कूल के मिडिल क्लास के छात्र छात्राएं। एक दर्जन से अधिक छात्रों को देखकर कलेक्ट्रेट में लोग बच्चों के पूछने लगे हाल चाल।
बच्चों ने एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा को बताई पीड़ा। न्यू मथुरा गेट स्कूल के टीचर राहुल, चेतन ,
महिला टीचर आशा द्वारा पिटाई करने की शिकायत कर छात्र ने दिखाई पिटाई से लगी चोट के निशान। अभद्र भाषा शैली का प्रयोग करने का लगाया आरोप।
अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के दिए निर्देश।
एडीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक रामेश्वर दयाल बंसल महात्मा गांधी स्कूल के उप निदेशक दलबीर सिंह ए सी बी ई ओ सेवर के रामवीर सिंह जांच करने पहुंचे न्यू मथुरा गेट स्कूल। स्कूल शिफ्ट खत्म होने के कारण बनाई जांच कमेटी। जांच कमेटी तीन दिन में जांच कर कलक्टर को सौंपेगी रिपोर्ट।