जयपुर। खबर जयपुर के शिप्रा पथ इलाके से जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर खुद ने भी आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अऩुसार मृतक राजू विश्वास और माधवी बर्मन शिप्रा पथ थाना इलाके के 9 सेक्टर में रह रहे थे। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। राजू हाल ही जेल से रिहा हुआ था। उसे जनवरी 2018 में हुई एक हत्या के मामले में जेल हुई थी। 15 दिन पहले ही जेल से रिहा होने के बाद बाहर आया था। शिप्रा पथ के थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि हत्या से पूर्व दोनों के बीच काफी विवाद होने की जानकारी आई है। लेकिन आखिर एक बेइंतहा प्यार करने वाले प्रेमि ने अपनी प्रेमिका की हत्या क्यों की ये समझ से परे है। हत्या करने के बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली। ऐसे में पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर, खुद ने भी की आत्महत्या
- Advertisement -
- Advertisement -