गाजीपुर, बॅार्डर। किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने पीएम मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के बयान पर कहा कि देश का नहीं विश्व का सबसे लंबे समय तक शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक किसान सत्याग्रह ने दिखा दिया किसानों के आगे सरकार को भी झुकना पड़ता है। गुर्जर ने कहा कि पूंजी परस्त सरकार और उसके मंत्रियों ने किसानों को आंतकवादी, खालिस्तानी, मुट्टीभर लोग,देशद्रोही इत्यादि कहकर देश की एकता और सौहार्द को खंड- खंड कर बहुसंख्यक श्रमशील आबादी में एक अविश्वास पैदा किया । लेकिन मोदी सरकार को किसानों की एकता और जिद के आगे झुकना पड़ा। लेकिन मोदी सरकार जब तक एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाती किसान आंदोलन जारी रहेगा। ये किसानों ने घमंडी और अंहकारी सरकार को झुकाकर बता दिया हम कौन है। उऩ्होने किसान आंदोलन में भूमिका निभाने वाले हर किरदार को बधाई दी। ये जीत इस आंदोलन के शहीदों को सच्ची श्रद्दाजंलि है। उनके बलिदान ने इस आंदोलन को अनोखी ऊर्जा दी। हम लखीमपुर खीरी, टिकरी समेत आंदोलन स्थलों पर शहीद हुए किसानों – मजदूरों को ये जीत समर्पित करते हैं।
एमएसपी कानून लागू होने तक किसान डटे रहेंगे , नहीं लौटेंगे घर- हिम्मत सिंह गुर्जर
- Advertisement -
- Advertisement -