
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर आगमन पर स्वागत किया। गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आपने मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेकर शुभेच्छाएं दी। इसके लिए आपका धन्यवाद। गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि आपने विपश्यना एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए राजस्थान खास तौर पर जयपुर को चुना। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। आपको बता दे कि केजरीवाल अगल दस दिनों तक गलता स्थित विपश्यना केंद्र में रहकर मेडिटेशन करेंगे। इस दौरान वे सारी दुनियांदारी से दूर रहेंगे। यहां तक वे मोबाइल फोन तक अपने पास नहीं रख सकेंगे। वे अपने परिजनों से भी संपर्क नहीं कर सकेंगे। इस दौरान समाचार पत्र, टीवी चैनल और सभी बाहरी दुनियां से दूर रहना पड़ेगा। जो अपने आपमें बड़ी बात है। ये कार्यक्रम केजरीवाल ने बिल्कुल निजी रखा है। इस दौरान वे इंडिगो की प्लाइट से आए और सीधे विपश्यना केंद्र चले गए। इन दस दिनों में भी वे किसी से नहीं मिलेंगे। यहां तक कि वे सभी तामझाम से दूर रहेंगे।













































