लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सुमंगल–‘दीपावली मेले’ में झलकी राजस्थान की समृद्ध परंपरा और महिला सशक्तिकरण की छटा
महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय के लिए सुमंगल मेला बना सशक्त मंच: श्रेया गुहा
जयपुर (रूपनारायण सांवरिया):
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा आयोजित सुमंगल–दीपावली मेले का आयोजन इंदिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान परिसर, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर में किया जा रहा है।
रविवार को ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने मेले का दौरा किया और कहा कि “ऐसे मेले महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को विक्रय के लिए उन्नत मंच प्रदान करते हैं, जहाँ वे अपने परिश्रम का उचित मूल्य प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनती हैं।”
स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों की सृजनात्मक झलक
राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की महिला सदस्य इस मेले में अपने हस्तनिर्मित हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, खाद्य पदार्थ एवं ग्रामीण तकनीक से निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित व विक्रय कर रही हैं।
मेले में प्रदर्शित उत्पादों में प्रमुख आकर्षण हैं —
ब्लू पोटरी, कोटा डोरिया, लोहे के सामान, लाख की चूड़ियाँ, सांगानेरी प्रिंट, टेरा कोटा उत्पाद, बाजरे के खाद्य उत्पाद, जूट आइटम, कैर-सांगरी, कसूरी मेथी, पेपर प्रोडक्ट्स, सॉफ्ट टॉयज और पारंपरिक राजस्थानी जूतियाँ।
ग्रामीण उत्पादों के प्रति बढ़ा उत्साह, दिखा सांस्कृतिक वैविध्य
श्रेया गुहा ने कहा कि जयपुरवासियों में ग्रामीण उत्पादों के प्रति विशेष उत्साह देखा जा रहा है। मेले में प्रदेश की विविध संस्कृति, परिधान, भाषा और पारंपरिक कला का सुंदर संगम दिखाई दे रहा है।
प्रदर्शनी में प्रत्येक जिले की सांस्कृतिक पहचान और सौंदर्य का अनूठा मेल देखने को मिला।
राजीविका से जुड़ी महिलाएँ बन रहीं आत्मनिर्भर
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि राजीविका ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों में संगठित कर उन्हें प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान कर आजीविका संवर्धन का कार्य कर रही है।
इन समूहों की महिलाएँ हेंडीक्राफ्ट, हैंडलूम और खाद्य निर्माण जैसे गैर-कृषि कार्यों में पारंपरिक विधियों से उत्कृष्ट उत्पाद तैयार कर रही हैं।
दीपावली के अवसर पर रौनक से भरपूर आयोजन
इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान परिसर में आयोजित यह मेला सौंदर्य, उत्साह और परंपरा से परिपूर्ण है।
मेले में फूड कोर्ट भी लगाया गया है, जहाँ स्थानीय व्यंजनों का लाजवाब स्वाद आगंतुकों को आकर्षित कर रहा है।
दीपावली पर्व के अवसर पर आयोजित यह मेला शरद ऋतु की मधुरता और उत्सव की चमक से ओत-प्रोत है, जो जयपुरवासियों के लिए आनंद का केंद्र बना हुआ है।

















































