लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर आईटीआई बनेगा आधुनिक हब
धौलपुर, करौली, कामां और बयाना के आईटीआई संस्थान स्पोक मॉडल के रूप में होंगे उन्नत
जयपुर : राजस्थान के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भरतपुर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को हब के रूप में उन्नत बनाने की घोषणा की है। इस निर्णय से राज्य में कौशल विकास और तकनीकी प्रशिक्षण को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की यह पहल प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता के नए अवसर खोलेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राजस्थान के तकनीकी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
पीएम-सेतु योजना के तहत आधुनिक आईटीआई नेटवर्क का विकास
पीएम-सेतु योजना के प्रथम चरण में भरतपुर आईटीआई को हब संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही धौलपुर, करौली, कामां और बयाना के आईटीआई को स्पोक संस्थानों के रूप में उन्नत किया जाएगा।
इन संस्थानों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण उपकरण, स्मार्ट क्लासरूम और इंडस्ट्री लिंक्ड कोर्सेज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे युवाओं को नवीनतम तकनीकी ज्ञान प्राप्त हो सके।
युवाओं को मिलेगा कौशल विकास और रोजगार का नया मार्ग
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह नवीन पहल न केवल युवाओं को उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण का अवसर देगी, बल्कि रोजगार सृजन के क्षेत्र में भी बड़ा परिवर्तन लाएगी। इससे प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।

















































