राजन्ती गुर्जर को मिली सिलाई मशीन

0
46
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के सरदारपुरा गांव की रहने वाली राजन्ती गुर्जर को सिलाई करके रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई की भामाशाह शोभा माथुर द्वारा सिलाई मशीन प्रदान की गई है।सरदारपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक संदीप कुमार जैन ने बताया कि राजन्ती गुर्जर के पति कैलाश गुर्जर का 13 जनवरी 2023 को निधन हो गया था, जिसके बाद उनके तीन बच्चों की पूरी जिम्मेदारी उन पर आ गई। उनके सभी बच्चे विद्यालय अध्ययनरत हैं। राजन्ती गुर्जर की स्थिति को देखते हुए अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई की भामाशाह शोभा माथुर के आर्थिक सहयोग से उन्हें सिलाई मशीन प्रदान की गई। इस मशीन को प्रेरक एवम स्टेट अवॉर्डी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने भेंट किया ।जिनकी इस पहल में विशेष भूमिका भी रही । उन्होंने इस सहायता को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर दिनकर विजयवर्गीय ने कहा कि वे भविष्य में भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के माध्यम से कार्य करते रहेंगे । राजन्ती गुर्जर ने इस सहायता के लिए अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई, भामाशाह शोभा माथुर, अध्यापक संदीप कुमार जैन, प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी सोयल एवं प्रेरक दिनकर विजयवर्गीय का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सिलाई मशीन उनके लिए जीवनयापन का एक महत्वपूर्ण साधन बनेगी।दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि सिलाई से रोजगार पाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके के लिए अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई विधवा, परित्यक्त, तलाकशुदा, जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन देकर सहायता कर रहा है। जिससे वह सिलाई करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई राजस्थान सहित देशभर में 150 से अधिक निःशुल्क सिलाई मशीने विधवा, परित्यक्त महिला, तलाकशुदा महिला को अंत्योदय सेवकों के माध्यम से देकर रोजगार से जोड़ेंगे। इससे पहले पीपलू की विधवा रेखा देवी सोनी को निःशुल्क सिलाई मशीन दी जा चुकी है। फाउंडेशन जिले में महिलाओं, बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण बैच भी चला रहा है। अब तक अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई टोंक जिले में 9 बैच सिलाई प्रशिक्षण के भी चला चुका है ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here