- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
बारां।(आदर्श भार्गव) शाहबाद पुलिस उपाधीक्षक रिछपाल मीणा की सहरानीय पहल दिवाली पर्व पर देखी गई है। शाहबाद क्षेत्र के कस्बाथाना में गरीबों के बीच जाकर दिवाली मनाई है। डिप्टी रिछपाल मीणा ने बताया की घर परिवार के बिना सहारे रह रहे अकेले रामू ढीमर निवासी ग्राम कस्बाथाना को नए कपड़े पहनाकर मिठाई खिला दिवाली मनाई है। पत्नी की मौत के बाद दोनों आंखों से अंधे रामू के दो सगे पुत्रों की भी बीते करीब चार माह पहले करंट से मौत हो चुकी है। बेसहारा की जिंदगी जी रहे रामू ने पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस उपाधीक्षक के पुनीत कार्य की चर्चा बने क्षेत्र के सोशल मीडिया ग्रुप लोगो ने उपाधीक्षक प्रशंसा की है।
- Advertisement -