लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बीसीएमओ व कार्य वाहक पीएमओ डॉ सुनील कुमार जैन ने उप जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। उप जिला अस्पताल का ओचिक निरीक्षण बीसीएमओ वह कार्यवाहक पीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार जैन ने निरीक्षण किया डॉ जैन ने लेबर रूम ओटी वार्ड एमोटी लैब ओपीडी व अन्य सभी कमरों में साफ सफाई को देखते हुए महेंद्र सिंह नर्सिंग सुपरीटेंडेंट को उच्च गुणवत्ता साफ सफाई के निर्देश जारी किए उसके बाद बीसीएमओ सर ने मीटिंग का आयोजन किया जिसमें 50 से लगभग नए नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित हुए राज्य सरकार के आदेश द्वारा लगाए गए नए नर्सिंग ऑफिसर को उनके द्वारा दिए गए नए जब कार्य की ट्रेनिंग दी गई तथा उच्च स्तर की जांच उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा की सभी ग्राम वासियों को लाभ मिले तथा उनको अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो इसके बारे में सभी को जानकारी दी और डॉक्टर सुमन कुमावत शिशु रोग विशेषज्ञ ने लेबर रूम में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया तथा गर्भवती महिलाओं के चेकअप के बारे में जांच के बारे में जानकारी दी न्यू बोर्न बेबी केयर के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई डॉक्टर महेंद्र सिंह शेखावत ने नाक कान गला रोग विशेषज्ञ उनके द्वारा सभी नर्सिंग ऑफीसरों को डेस कोड में मुख्यालय पर रहकर सेवा करने तथा उच्च क्वालिटी उच्च गुणवत्ता की जांच करने के लिए निर्देश दिए तथा मुख्यालय छोड़ने से पहले आपसी स्टाफ समन्वय करके मुख्यालय छोड़ें इनके बारे में जानकारी दी सभी नर्सिंग ऑफीसर ड्रेस कोड के अंदर मीटिंग में उपस्थित रहे इसके साथ वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक लक्ष्मीकांत छंगाणी ने नर्सिंग ऑफीसरों को टीबी रोग तथा नए सिवायन टीवी रोग के बारे में जानकारी दी निश्चय पोषण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी राजेश कुमार रंगा ने लैब में बलगम जांच के बारे में CB not डायग्नोज सैंपल के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा एन सी डी काउंसलर राकेश कुमार ने सभी उपकरणों के रखरखाव के बारे में सभी नर्सिंग ऑफीसरों को जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि किसी चीज की जहां उपलब्धता चाहिए तो ऑफिस में आकर संपर्क करें ।