राजसमन्द,ा गौतम शर्मा की रिपोर्ट लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमंद जिले के कांकरोली थाने के भावा कर पास स्थित एक निजी ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए यह बस अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी इस हादसे में मृतकों में से दो पुरुष व एक महिला बताया जा रहा है। हादसे को लेकर अफरा तफरी मच गई सूचना पर पहुंचे कांकरोली थाने के सीआई हंसाराम मय पुलिस जाप्ते ने क्रेन की मदद से श्री देव ट्रेवल्स को खड़ी करवाई गई वहीं अंदर से घायलों को बाहर निकाल कर 108 की मदद से आर के अस्पताल पहुंचाया गया।
बताएं कि ट्रेवल्स बस पलटने का कारण ड्राइवर को नींद आने की बताया जा रहा है मौके से ड्राइवर फरार हो गया सूचना पर रुपाखेड़ा टोल नाका सहित पुलिस मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल के साथ घायलों को आर के चिकित्सालय पहुंच है वही तीनों शवो को आर के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है वहीं घायलों का आर के अस्पताल में उपचार चल रहा है बताएं कि एक की हालत गंभीर होने से उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया है और घटना को लेकर मौके पर कई लोगों की भीड़ लग गई है।