सागर फाउंडेशन की पहल से स्कूली बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

0
8
- Advertisement -

जयपुर। सागर फाउंडेशन की ओर से धौलपुर जिले के से कस्बे के नंगला रायजीत स्थित सरकारी स्कूल में 370 स्कूली बच्चों के टी शर्ट का वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि एवन टीवी के न्यूज़ हेड नीरज मेहरा थे। समारोह का आयोजन सागर फाउंडेशन की चेयरपर्सन कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता गोमा सागर जी के आतिथ्य में आयोजित किया गया। गोमा सागर ने बच्चों को टी-शर्ट भी वितरित किए गए। कहा की उनसे एक कार्यक्रम के दौरान इसी गांव के रहने वाले और a1tv के कैमरामैन दिलीप परमार ने आग्रह किया था, कि वे उनकी स्कूल में भी स्कूली बच्चों को कुछ मदद करें ,तो उन्होंने तय कर लिया था कि वे क्या ग्रामीण परिवेश में बच्चों को टी-शर्ट वितरित करेंगी। यही कारण है कि जयपुर से चलकर यहां आई है, और बच्चों के बीच आकर या बहुत अच्छा लगा। इससे पूर्व स्कूल के प्राचार्य संतोशर्मा, नंगला के सरपंच परमार जी, स्थानीय ग्रामीणों, अध्यापकों ने सागर फाउंडेशन की चेयरपर्सन गोमा सागर मुख्य अतिथि नीरज मेहरा और सरपंच साहब का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। बच्चों ने भी टी-शर्ट मिलने पर खुशी जाहिर की।

गांव के सरपंच और सरकारी स्कूल के प्राचार्य संतोष चंद्र शर्मा ने सागर फाउंडेशन का बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि वे समय-समय पर बच्चों का इसी तरह से उत्साह वर्धन करते रहें। गांव के सरपंच ने भी सागर फाउंडेशन का और गोमा सागर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे बच्चों की इसी तरह मदद करती रहे और समय-समय पर पधार पधार कर बच्चों का हौसला बढ़ाते रहें। स्कूल के प्राचार्य में सागर फाउंडेशन की चेयरपर्सन गोवा सागर को भामाशाह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि स्कूल में स्कूल के भामाशाह ने फर्नीचर भेंट किया था बढ़ावा अपने बच्चों को टीशर्ट नेट की है हम उम्मीद करते हैं कि आप या मेरिट में आने वाले बच्चों को भी इनामी राशि देकर उनका हौसला बढ़ाएंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here