वन मंत्री संजय शर्मा की रणथंभौर में अचानक एंट्री — आम पर्यटक बनकर जानी नेशनल पार्क की हकीकत

0
363
- Advertisement -
सवाई माधोपुर से लोकेश टटवाल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
सवाई माधोपुर।राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने शनिवार को गुप्त रूप से रणथंभौर नेशनल पार्क का औचक निरीक्षण कियामंत्री बिना किसी प्रोटोकॉल के आम पर्यटक की तरह पहुंचे और टाइगर सफारी का आनंद लेते हुए पार्क की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार, मंत्री संजय शर्मा ने मुँह पर मास्क और टोपी पहनकर अपनी पहचान छिपाई और दोपहर की शिफ्ट में जोन नंबर-3 में करीब तीन घंटे तक जंगल सफारी की।
इस दौरान उन्होंने खुद सफारी टिकट आम पर्यटक की तरह बुक कराया और पूरी तरह से एक सामान्य पर्यटक के रूप में भ्रमण किया

वन मंत्री तीन घंटे तक पार्क में घूमते रहे और कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी

सफारी के दौरान मंत्री ने रास्ते में मिले पर्यटकों से बातचीत कर उनके सुझाव और शिकायतें सुनीं। उन्होंने पार्क के रख-रखाव, गाइड व्यवस्था और पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया।
वन मंत्री का यह औचक दौरा पूरी तरह गुप्त रखा गया, जिसकी भनक तक वन विभाग के अधिकारियों को नहीं लगी।
दौरे के दौरान सामने आए एक वीडियो में वन मंत्री संजय शर्मा कुछ वनकर्मियों की लापरवाही पर नाराजगी जताते भी नजर आए।
सूत्रों का कहना है कि मंत्री का उद्देश्य रणथंभौर की जमीनी हकीकत और पर्यटकों की वास्तविक परेशानियों को समझना था
मंत्री संजय शर्मा के इस औचक निरीक्षण के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
अब माना जा रहा है कि मंत्री जल्द ही रणथंभौर पार्क की व्यवस्थाओं को लेकर सुधारात्मक कदम उठा सकते हैं।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here