पार्वती नदी की लहरों में समाए दो सपने, परिवारों में छाया मातम

0
44
- Advertisement -

दो युवकों की तलाश में डूबी उम्मीदें – पार्वती नदी की लहरों में गुम हुए सपने

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मुनेश धाकरे की रिपोर्ट

धौलपुर, राजाखेड़ा। एक साधारण सा दिन… दो युवकों की हंसी, पशुओं की मिमियाहट, और नदी किनारे फैली हरियाली। लेकिन उसी दिन पार्वती नदी ने दो परिवारों के सपनों को निगल लिया। नागर गांव के अंशु और राजन सिंह – दो साथी, दो दोस्त, दो जवान ज़िंदगियाँ – जो अभी कल तक अपने भविष्य की योजनाएँ बना रहे थे, आज पूरे गांव की दुआओं में समाए हैं।

घटना गुरुवार दोपहर की है। अंशु और राजन अपने पशुओं को चराने नदी किनारे गए थे। खेलते-खेलते एक युवक का पैर फिसला और वह तेज बहाव में बहने लगा। साथी युवक ने बिना सोचे नदी में छलांग लगाई – दोस्ती का रिश्ता निभाते हुए। लेकिन लहरें दोनों को अपने साथ ले गईं।

गांव में गमगीन माहौल

सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण दौड़ते हुए नदी किनारे पहुँचे। किसी ने तुरंत प्रशासन को खबर की, तो किसी ने नदी में उतरकर तलाश शुरू की। जल्द ही तहसीलदार दीप्ति देव, पुलिसकर्मी और राहत दल भी मौके पर पहुँच गए। ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बाद में एसडीआरएफ टीम को बुलाकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया।

घर में मचा कोहराम,युवकों की मां- हो रही है बार- बार बेहोश 

परिवारों की हालत द्रवित करने वाली है। दोनों युवकों की माताएँ बार-बार बेहोश हो रही हैं। पिता स्तब्ध हैं – जैसे विश्वास ही नहीं कर पा रहे कि कुछ ही घंटों में उनकी दुनिया उजड़ जाएगी। पूरा गांव मौन है, हर कोई प्रार्थना कर रहा है कि दोनों सुरक्षित लौट आएँ।

यह त्रासदी हमें याद दिलाती है कि जीवन कितना नाज़ुक है। साथ ही यह भी कि संकट की घड़ी में समाज का साथ सबसे बड़ी ताकत बनता है। प्रशासन ने हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी भी उम्मीद की लौ जल रही है – कि शायद कोई चमत्कार हो, और दोनों युवक लौट आएँ।

इस दुखद घटना ने न केवल दो परिवारों को तोड़ा है, बल्कि पूरे समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्राकृतिक आपदाओं और जलाशयों के किनारे सतर्कता कितनी जरूरी है।

अभी सर्च ऑपरेशन जारी है… और पूरा क्षेत्र दुआ कर रहा है – “हे भगवान, इन युवाओं को सुरक्षित वापस लौटा दो।”

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here