लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गौतमशर्मा
राजसमन्द। जिले के कुंवारियाँ कस्बे के पंचायत परिसर पर शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर तहसीलदार सीताराम बोलीवाल एवं ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार कुमावत ने पंचायत में उपस्थि सभी नारियों का इकलाई से स्वागत करते हुए कहा कि नारी केवल शक्ति ही नहीं संसार की जननी भी है ,नारी शक्ति पूजनीय है जो जीवन की नैया पार लगांती हैं। कहा कि जब एक महिला आगे बढ़ती है तो परिवार समाज और देश प्रकृति करता है उन्होंने सभी नारियों को नमन करते हुए उनका इकलाई से स्वागत किया है वहीं तहसीलदार ने महिलाओं के बलिदान को याद करते हुए उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी दिया। इस मौके पर शांति देवी लोहार, स्वीटी शर्मा ,माया साहू अखिला बानो, सुकून यादव, रतनी यादव ,लक्ष्मी जाट, राधा देवी माली, गुड्डी देवी ,संतोष देवी ,आदि कई महिला मौजूद रही।