लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अजमेर (नितिन मेहरा)। राजस्थान सरकार द्वारा गुर्जर समाज को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसमें अजमेर जिले के कर्मठ एवं समाजसेवी ओमप्रकाश भड़ाना को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य मंत्राी दर्जे के देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष भड़ाना ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए क्षेत्रा के विकास के लिए बजट सत्रा 2025-26 में सतत प्रयासों से करोड़ों रुपये का बजट पास करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजस्थान गुर्जर महासभा अजमेर के तत्वावधान में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के सम्मान में भव्य समारोह रविवार 16 मार्च 2025 को प्रातः 11.30 बजे वैशाली नगर स्थित श्री देवनारायण मंदिर परिसर में होली स्नेह मिलन समारोह एवं स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन पुज्य महंत श्री श्री 1008 श्री सुरेश दास जी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा। इसमें समाज के प्रमुख पंच-पटेल, युवा, मातृशक्ति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि भड़ाना ने अपने व्यवहार, मेहनत, सक्रियता और संगठन कौशल से समाज में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने सदैव समाज की बेहतरी और उत्थान के लिए कार्य किया है। समाज के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है।उन्होंने बताया कि बजट सत्रा 2025-26 में उन्होंने अपने सतत प्रयासों और अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मुख्यमंत्राी भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्राी दिया कुमारी से देवनारायण योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत एमबीसी समाज और सर्व समाज के शैक्षिक एवं धार्मिक उत्थान के लिए करोड़ों रुपये का बजट पास करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि क्षेत्रा एवं समाज के विकास के लिए बजट में अनेक विकास कार्य स्वीकृत किए गए। इसमें नसीराबाद में अनुमानित 28 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय, पीसांगन में अनुमानित लागत 28 करोड़ रुपये के व्यय से राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय, सवाई भोज आसींद में अनुमानित लागत 28 करोड़ रुपये से राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय तथा सवाई भोज आसींद के प्रेमसागर तालाब का अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये के व्यय से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। साथ ही भगवान श्री देवनारायण जी की निर्वाण स्थली देवमाली के विकास कार्यों की घोषणा, नसीराबाद में अनुमानित लागत 4 करोड़ रुपये के व्यय से कॉलेज स्तरीय देवनारायण बालिका छात्रावास का कार्य स्वीकृत किया गया। यह बजट गुर्जर समाज और एमबीसी वर्ग के शैक्षिक, धार्मिक एवं सामाजिक उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। इससे समाज के युवाओं को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलेंगे और धार्मिक स्थलों का विकास होगा।