सचिन पायलट बने अशोक गहलोत के सारथी!
उदयपुर। खबर राजनीति के गलियारों से है लेकिन कड़वाहट के बीच सुखद अहसास देने वाली है। राजस्थान के धरियावद और वल्लभनगर में होने वाले विधानसभा चुनावों में चुनावी सभा को सम्बोधित करने जाते समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की दूरियों को पाटने का काम किया प्रभारी अजय माकन ने। माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को एक ही विमान से उदयपुर लेकर गए।
सचिन बने गहलोत के पायलट
उदयपुर से वल्लभनगर जाते समय एयरपोर्ट से सभा स्थल तक खुद सचिन पायलट ने गाड़ी ड्राइव की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनकी बगल वाली सीट पर बैठे। उसी गाड़ी में प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे। इस तरह की तस्वीरों के राजनीति सकारात्मक मैसेज तो गया ही। चुनावी मंच सेगहलोत और पायलट एक दूसरे की तारीफ करते नज़र आये। राजनीति में बदला – बदला सा ये माहौल विरोधियों को सोचने पर जरूर मजबूर करेगा।