जयपुर। शिक्षक दिवस पर संस्कृति कॅालेज के ऑड़िटोरियम में 216 शिक्षाविदों का सम्मान किया गया। भारतीय जनता पार्टी रिद्धि सिद्धि मंडल के अध्यक्ष अभय पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जे.पी. सिंघल एवं अध्यक्षता विधायक डॉ.अशोक लाहोटी ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद राघव प्रकाश थे। कार्यक्रम के संयोजक सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की सभी शिक्षाविदों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की । पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा जयपुर शहर उपाध्यक्ष नवरत्न नारानिया , सांगानेर विधानसभा समन्वयक राधेश्याम उपाध्याय , रिद्धि सिद्धि मंडल के अध्यक्ष अभय पुरोहित , भांकरोटा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र खरवास , सांगानेर मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा , श्योपुर मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद्रावत सहित सांगानेर विधानसभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता , पार्षद गण व वार्ड संयोजक उपस्थित रहे ।
शिक्षक दिवस पर 216 शिक्षकों का सम्मान
- Advertisement -
- Advertisement -