
जयपुर। अय्याशी करने , दारु पीऩे , मीट पार्टी करने और अपने दूसरे शौक पूरे करने के लिए ही 4 युवकों ने एक चरवाहे की लूट के बाद हत्या कर दी। जयपुर के हरमाड़ा में जहां पुलिस ने महज 24 घंटे में हत्या मामले का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या और लूट में शामिल दो युवक अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी दीपक वर्मा और दिनेश शर्मा को गिरफ्तार किया। साथ ही वारदात में शामिल 2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। थानाधिकारी चेनाराम बेडा ने बताया कि आरोपियों ने जयरामपुरा की दादर धाम के जंगल में चरवाहे मालीराम गुर्जर के कानों के कुंडल निकालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। चरवाहे के विरोध करने पर चार बदमाशों ने उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ऐसे में पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि सोने के कुंडल बाजार में बेचकर अपने शौक पूरे करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। सभी लोग खाने- पीने, घुमने -फिरने और ऐश करने के शौकिन है। इसी के चक्कर में पहले कानों से मूर्कियां निकाली और जब चरवाहे ने विरोध किया तो धारदार हथियार से गला रेत दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सभी अलग- अलग दिशा में भाग गए। जिनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं 2 अन्य बदमाश अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस इनसे चोरी का माल खरीदने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।