![](https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2021/08/20210813_094920_compress10-1001x1024.jpg)
जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि वह पोस्टरों में नहीं ,जनता के दिलों में रहना चाहती है। भाजपा कार्यालय में लगे पोस्टर और होर्डिंग से उनके फोटो हटाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राजे ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री थी तब जयपुर में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए थे । जैसे ही उन पर मेरी नजर पड़ी तो मैंने तत्काल उन्हें हटाया था । क्योंकि पोस्टर या कागजों में नहीं,में जनता के दिलों पर राज करना चाहती हूं । राजे ने कहा कि जब हम बचपन में राजनीति में आए तब मेरी मां राजमाता ने कहा था कि हमें ऐसे काम करने हैं । गरीबों के आंसू पोछने हैं । गरीबों के दुख-दर्द दूर करने हैं, गरीबों को राहत देनी है। जिससे हम उनके दिलों में रहे सके ,उनके दिलों पर राज करें। क्योंकि पोस्टर या कागजों में नहीं। मैं जनता के दिलों पर राज करना चाहती हूं ,जनता के दिनों में रहना चाहती हूं। किसी के जखम और किसी के घावों पर मरहम लगाना चाहती हूं। कागजों और पोस्टरों में रहने से कुछ होने वाला नहीं है । मुझे तो लोगों के दिलों में राज करना है । ऐसा काम करना है, जिसे लोग याद रखें, तभी उन के दिनों में बस सकूंगी। मेरे लिए सबसे बड़ी बात तो यह है कि लोग याद करते हैं । लोगों के दिल में मेरी बात है ।इससे बड़ा मेरा सौभाग्य और क्या हो सकता है ।जब हर एक आदमी मुझे प्यार करेगा, हर एक आदमी ही मुझे आशीर्वाद देगा। हर एक आदमी ही मुझे याद करेगा तो इससे बड़ी चीज मेरे लिए क्या हो सकती है । मैं दिल में राज करूं, पोस्टर में नहीं। मैं यही कोशिश करती हूं कि 30 साल के राजनीतिक कैरियर में मेरा उद्देश्य यही रहा कि मैं पोस्टरों में नहीं जनता के दिलों में राज करूं।