लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जयपुर के व्यापारी से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

0
10
- Advertisement -

सलमान खान को जान से मारने की धमकी से आया था चर्चा में

जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर के व्यापारी से 10000000 रुपए की रंगदारी देने की मांग की है। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को जवाहर नगर थाने में पहुंचकर फोन करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शहर के नामचीन बिल्डर निश्चल भंडारी ने जवाहर नगर थाना पुलिस को बताया कि आरोपी ने 2 दिन में एक करोड़ व्यवस्था करने की मांग की है। फोन करने वाले ने धमकी दी है कि पैसा नहीं देने पर उसके साथ कुछ भी हो सकता है। आरोपी ने 35-920370505 से फोन किया है। खुद को तिहाड़ जेल में बंद बताया है, और 2 दिन में 1 करोड़ रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

फोन के बाद दहशत में परिवार

फोन पर मिली धमकी के बाद से निश्चल भंडारी और उनका परिवार दहशत में है। पीड़ित ने फोन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। आपको बता दे कि सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर भी लॅारेंस बिश्नोई चर्चा में आया था। पश्चिमी राजस्थान में लॅारेंस का तगड़ा दबदबा है। अब संपूर्ण राजस्थान के साथ- साथ , यूपी और बड़े शहरों में लॅारेंस बिश्नोई की धाक है। गैंगस्टर के तौर उसकी अलग पहचान है। ऐसे में भले लॅारेंस ने ये फोन नहीं किया तब भी व्यापारी और उसके परिवार का डरना लाजिमी है। ये ही नहीं शहर के दूसरे व्यापारियों ने भी पुलिस से इस मामले को सुलझाने और धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की है। फोन की गंभीरता को देखते हुए जयपुर पुलिस भी इसकी सच्चाई जांचने में जुट गई है। क्योंकि अब तक लॅारेंस का खौफ पश्चिमी राजस्था्न में ही था यदि एक बार राजधानी जयपुर में भी उसका सिक्का चलने लगा तो यहां की पुलिस और लोगों दोनों के लिए ही खतरनाक होगा। इसलिए सबसे पहले तो पुलिस ये ढुंढने का प्रयास कर रही है कि क्या वाकई फोन लॅारेंस ने किया या फिर किसी अन्य ने उसके नाम से धमकाया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here