शराब ठेके पर चोरी की कोशिश, पड़ोसी की सजगता से नाकाम

0
46
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

लोहे की रोड फेंक कर भागा चोर

बयाना । कस्बे के कचहरी रोड स्थित शराब ठेके पर बीती रात चोरी का प्रयास नाकाम हो गया, जब पड़ोसी की सजगता से चोर को भागना पड़ा। यह घटना पुलिस कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, कंटेनर में खुले देशी व अंग्रेजी शराब के ठेके पर एक अज्ञात चोर ने लोहे की रोड की सहायता से दोनों गेटों के ताले तोड़ डाले। ताले टूटने की आवाज सुनकर पास ही रहने वाले मुकेश सैनी की नींद खुल गई। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो एक युवक ताले तोड़ने में व्यस्त था।

मुकेश द्वारा टोका जाने पर चोर घबरा गया और जिस लोहे की रोड से वह ताले तोड़ रहा था, उसी से मुकेश पर वार करने की कोशिश की। गनीमत रही कि मुकेश ने समय रहते खुद को बचा लिया, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। इसके बाद चोर मौके से फरार हो गया।

शराब ठेकेदार भूदेव धाकड़ ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पुलिस चौकी के इतने पास हुई है, फिर भी सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक चिंता का विषय है। लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here