राजस्थान पुलिस अकादमी में अपराध शाखा द्वारा आयोजित कार्यशाला संपन्न

0
151
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

एनडीपीएस मामलों में सीजर एवं सैम्पलिंग प्रोसीजर के सम्बन्ध में थी एक दिवसीय कार्यशाला

जयपुर,। (आर एन सांवरिया)
महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू के निर्देश पर राजस्थान पुलिस अकादमी में राज्य अपराध शाखा द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जांच हेतु नमूना सैम्पलिंग भिजवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजीकरण के संबंध में एवं नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (जब्ती, भंडारण, नमूनाकरण और निपटान) नियम, 2022 के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि एनडीपीएस मामलों में सभी पुलिस कर्मियों को सीजर एवं सैम्पलिंग प्रोसीजर के संबंध में उनके ज्ञानवर्धन के लिए अपराध शाखा की तरफ से शॉर्ट वीडियो व एसओपी बनाकर समस्त जिलों एवं समस्त पुलिस थानों को भिजवाई जा रही है।

एडीजी एमएन ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. संजय शर्मा एवं उपनिदेशक डॉ. यजुला गुप्ता ने एनडीपीएस एक्ट के मामलों के संबंध में व्याख्यान दिया गया।

महानिदेशक पुलिस साईबर अपराध हेमन्त प्रियदर्शी ने एनडीपीएस मामलों में नमूना की जब्ती कार्यवाही की तकनीकी बारीकियों के संबंध में अपना उद्बोधन दिया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी विजय कुमार सिंह ने पुलिस के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के मामलों में व्यावहारिक चुनौतियों के संबंध में सम्बोधित किया।

कार्यशाला में उप महानिरीक्षक पुलिस प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि उच्च न्यायालय बैंच जयुपर द्वारा एसबी किमिनल बैल एप्लीकेशन संख्या 164/2025 द्वारा धीरज सिंह बनाम राजस्थान राज्य में दिये गये दिशा निर्देशों के परिपेक्ष्य में एनडीपीएस एक्ट के मामलों के सम्बन्ध में इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में अपराध शाखा की तरफ से पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (विधि) अदिति कांवत, सहायक निदेशक (विधि) भंवर कुलदीप सिंह राठौड एवं पुलिस निरीक्षक मनफूल सिंहवने भाग लिया। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के स्टेडी मैटरियल की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी वितरित की।

इस कार्यशाला में निदेशक आरपीए एस सेंगाथिर, निदेशक एफएसएल अजय शर्मा सहित सम्पूर्ण राजस्थान से 152 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here