- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
धरियावद/हितेश पालीवाल। धरियावद से राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए 17 वर्ष व 19 वर्ष वर्ग की टीम जोधपुर के लिए रवाना हुई। इस प्रतियोगिता में धरियावद के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
चयनित खिलाड़ी
19 वर्ष वर्ग
-
हिम्मत सिंह (बालक वर्ग)
-
लक्ष्यराज (बालक वर्ग)
-
हीरल मेहता (बालिका वर्ग)
17 वर्ष वर्ग
-
अक्षत पालीवाल (बालक वर्ग)
-
अली मोहम्मद (बालक वर्ग)
-
ऋषिराज (बालक वर्ग)
-
साक्षी कुमारी (बालिका वर्ग)
टीम प्रबंधन
टीम प्रभारी पुष्कर डामोर और प्रभारी शबनम ने बताया कि सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर धरियावद का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे।
धरियावद से रवाना हुई इस टीम को कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाकर जोधपुर के लिए रवाना किया गया।
- Advertisement -

















































