लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रियाँबड़ी (नागौर), संवाददाता – नितिन सिंह
जयपुर के निकट शहपुरा शहर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता में नागौर की खिलाड़ी भार्गवी सिंह से जीत छीने जाने का आरोप लगा है।
भार्गवी सिंह की उपलब्धियाँ
-
थांवला विद्यालय की छात्रा
-
स्टेट ऑफिशियल में गोल्ड मेडल
-
68वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग की चैंपियन
-
राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुकी हैं
-
अब तक कुल 29 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं
धांधली का गंभीर आरोप
भार्गवी के पिता दीपक सिंह ने बताया कि मैच के दौरान उनकी बेटी ने एकतरफा अंक हासिल किए, फिर भी रेफरी और तकनीकी अधिकारियों की मिलीभगत से जीत प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को दे दी गई।
-
दल प्रभारियों ने प्वाइंट स्कोर शीट मांगी, लेकिन रेफरियों ने देने से इंकार किया।
-
आरोप है कि स्कोर शीट में पहले ही हेरफेर कर दिया गया था।
-
वीडियो रिकॉर्डिंग में साफ दिख रहा है कि भार्गवी विजयी थीं।

अधिकारियों और उच्च पदाधिकारियों तक शिकायत
-
खिलाड़ी के पिता ने निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की।
-
स्कूल प्रधानाध्यापक ने इस मामले को बीकानेर सहित उच्च अधिकारियों तक शिकायत करने और वीडियो के आधार पर कोर्ट तक ले जाने की बात कही।
भरतपुर टीम पर भी धांधली का आरोप
प्रतियोगिता में भरतपुर टीम के एक खिलाड़ी के साथ भी धांधली का मामला सामने आया। नाराज खिलाड़ी और अभिभावक मैदान पर घंटों विरोध करते रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध कर रहे खिलाड़ियों को मैदान से हटाया और खेल को पुनः चालू करवाया।
सवाल खेल व्यवस्था पर
विशेषज्ञों और अभिभावकों का कहना है कि ऐसे धांधली के मामले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
यदि आप चाहें तो मैं इसे संक्षिप्त, हाइलाइट्स वाला वेब

















































