लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— 8 तहसीलों के 564 खिलाड़ियों ने दिखाया जोश
राजसमंद। (गौतम शर्मा) फ़ियावड़ी सड़क गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में 34वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा एथलेटिक्स, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रत्नीदेवी जाट थीं। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा—
“खेल को खेल की भावना से खेलें, पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। खेलकूद से भाईचारा बढ़ता है और खिलाड़ी अपने क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करते हैं।”
उद्घाटन समारोह में उमड़ा उत्साह
समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) बाल मुकुंद वैष्णव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मानसिंह बारहठ, वर्धनी पुरोहित, राकेश कुमार चपलोत, जयमाला सालवी, सुरेश चंद्र जाट, सुरेश चंद्र कुंमावत, यशवंत कुमार जोशी, सुरेश चंद्र रेगर और पवन सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। संस्था प्रधान जयमाला सालवी एवं प्रशासक सरपंच सुरेश चंद्र जाट ने अतिथियों को सोल, साफा और इकलाई ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

मार्चपास्ट और खेलों का शुभारंभ
मार्चपास्ट में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मुख्य अतिथि रत्नीदेवी जाट ने सलामी दी। खेल संयोजक श्याम सिंह सिसोदिया ने खेलों का प्रतिवेदन पढ़ा। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा खेल ध्वज फहराकर और गोला फेंक कर किया गया।
गोला फेंक प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी
शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि गोला फेंक प्रतियोगिता में:
-
प्रथम — राहुल बंजारा (फतहपुरा)
-
द्वितीय — नारायण लाल (सुखार)
-
तृतीय — अशोक भील (चाट का गुढ़ा भीम)

8 तहसीलों के 564 खिलाड़ियों की सहभागिता
इस प्रतियोगिता में राजसमंद, आमेट, रेलमंगरा, भीम, देवगढ़, खमनोर, कुम्भलगढ़ और देलवाड़ा तहसील से कुल 564 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न एथलेटिक्स और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं अगले दो दिनों तक आयोजित की जाएंगी।


















































