श्रवण कुमार बैरवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मिला व्यापक समर्थन

0
288
- Advertisement -
अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय चुनाव 5 अक्टूबर को
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
चाकसू (जयपुर)। अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रवण कुमार बैरवा के समर्थन में उनकी जन्मस्थली बागपुरा, चाकसू में एक भव्य जागरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी श्रवण कुमार बैरवा को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए समर्थन प्रदान किया।
सभा को संबोधित करते हुए श्रवण कुमार बैरवा ने कहा कि वह समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने समाज में फैली विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए ठोस प्रयास करने का संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया और धन्यवाद व्यक्त किया।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here