नोखा के पास चलती ट्रेन में आग, बड़ा हादसा टला

0
156
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नोखा (बीकानेर)।
बीकानेर जिले के नोखा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जोधपुर से जम्मू जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में अचानक आग लग गई। घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि दिन का समय होने और यात्रियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

कैसे हुआ हादसा

  • बताया जा रहा है कि ट्रेन के लेदर पार्ट्स में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी।

  • डिब्बों से धुआं उठते देख यात्रियों ने तुरंत आपातकालीन चैन खींचकर ट्रेन रुकवाई।

  • यह घटना नोखा-नागौर आउटर सिग्नल के पास हुई।

आग पर काबू

  • ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग को तुरंत बुझा लिया गया।

  • इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से नोखा स्टेशन पर लाया गया।

  • स्टेशन पर पहुंचे रेलवे इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने तकनीकी खामी को दुरुस्त किया और जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया।

राहत की बात

इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सजगता और स्टाफ की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here