लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने के कारण 8 मरीजों की दर्दनाक मौत के विरोध में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च आयोजित किया। यह कार्यक्रम शाम अमर को जवान ज्योति, विधानसभा के सामने आयोजित किया गया।
कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी ने किया। उनके साथ संगठन महासचिव सीताराम शर्मा, नेहरू मो सलीम, विनय पाल, सिंह जादौन, जावेद सिटी, मंजू शर्मा, हरेंद्र जादौन, साकिर खान, मंजू लता मीणा, शंकर लाल मीणा, रमेश कुमावत, राजेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र बेनाडा, सलमान खान, रोशन गुर्जर, दिनेश मीणा, सचिन चतुर्वेदी, शैलेश भार्गव सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कैंडल मार्च में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी और चारों अग्रिम संगठन – सेवा दल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर कांग्रेस ने उच्च स्तरीय जांच, दोषियों को कड़ी सजा देने और मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की।

















































