कनाडा सरकार ने लॉरेंस गैंग को घोषित किया आतंकी संगठन

0
532
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। कनाडा सरकार ने संगठित अपराध और हिंसा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत के कुख्यात लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह गैंग खास समुदायों को निशाना बनाकर दहशत का माहौल तैयार करता है और संगठित अपराध के जरिए समाज में असुरक्षा की भावना फैलाता है।
सरकार को मिले सख्त कदम उठाने के अधिकार
आतंकवादी सूची में शामिल किए जाने के बाद अब कनाडा सरकार को इस गैंग के नेटवर्क, सपोर्ट सिस्टम और विदेशों में फैले सहयोगियों पर सीधी कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया है। यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैंग की गतिविधियों को रोकने में अहम माना जा रहा है।
जेल में बंद है लॉरेंस
गैंग का सरगना लॉरेंस फिलहाल गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल, अहमदाबाद में बंद है। बावजूद इसके उसके गुर्गे देशभर में सक्रिय हैं और रंगदारी वसूलने से लेकर सुपारी किलिंग तक के अपराधों में शामिल रहते हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, लॉरेंस गैंग ने अब तक कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं को अंजाम दिया है।
उत्तर भारत में सबसे ज्यादा दबदबा
लॉरेंस गैंग का नेटवर्क राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में गहराई से फैला हुआ है। व्यापारी, कारोबारी और प्रभावशाली लोग अक्सर इस गैंग के निशाने पर रहते हैं। रंगदारी वसूली के मामलों में यह गिरोह बेहद कुख्यात है।
बॉलीवुड तक फैली दहशत
लॉरेंस गैंग की धमकियों का असर महाराष्ट्र और फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच चुका है। कई अभिनेताओं को धमकी भरे कॉल मिल चुके हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर भी इस गैंग द्वारा कई बार हमले की कोशिश की जा चुकी है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
बड़ा असर
विशेषज्ञों का मानना है कि कनाडा सरकार का यह कदम न केवल वहां मौजूद गैंग नेटवर्क को ध्वस्त करेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लॉरेंस गैंग की सप्लाई चेन और मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों पर रोक लगाने में मददगार साबित होगा।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here