लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
देव स्थान मादड़ी गांव के पिंजरे में कैद हुए नर पेंथर वन विभाग की पंहुचीं मौके पर लिया अपने कब्जे में छोड़ा जंगल मे
गौतम शर्मा
राजसमन्द। जिले के ग्राम पंचायत केलवा के पास देवस्थान की मादड़ी में आज पिंजरे में नर पैंथर कैद हो गया सूचना पर कई लोगो की भीड़ लग गई इस पेंथर को पिंजरे में कैद करने में अहम रोल नारी शक्ति का रहा महिला प्रेम कंवर, इंद्रा कंवर व सेजल कंवर द्वारा वन विभाग की ओर रखा गया पिंजरे पर प्रतिदिन नजर बनाए रखी इन महिलाओ ने मिलकर पिंजरे में बकरा गुसा दिया था तो नर पेंथर बकरे की शिकार में पिंजरे में फस गया बाद में महिलाओ ने गांव में सूचना की जहा ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी रेस्क्यू एवं गश्तीदल रेंजर सत्यानंद गरासिया को दी जहा राजसमन्द से वनविभाग की टीम के पन्नालाल कुमावत,किशनलाल ,विक्रम सिंह,अटल सिंह, गिरधारी सिंह , घनश्याम पुरबिया आदि मौके पर पहुंचे वहां पैंथर को कब्जे लेकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उससे जंगल मे छोड़ा गया पेंथर को देखने के लिए काफी भीड़ लग चुकी थी ग्रामीणों ने मौके पर पिंजरे में फसे पेंथर के पास अपने मोबाइल से सेल्फी भी ली गई। उच्च अधिकारीया के निर्देशानुसार पैंथर स्वास्थ्य परीक्षण कर जंगल में छोड़ा गया।बताया कि मादड़ी में पेंथर ने गांव में कई मवेशियों के शिकार कर लिया था ऐसे में वन विभाग ने 3दिनपूर्व पिंजरा रखा आज पेंथर पिंजरे में कैद हो गया।