डबल इंजन की सरकार प्रदेश को विकसित प्रदेश बना कर रहेगी:राजेंद्र सिंह राठौड़

0
126
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पीसांगन के गोला में ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत से ज्यादा के एक दर्जन विकास कार्यो के हुए लोकार्पण…..

ओमप्रकाश चौधरी

अजमेर, पीसांगन। पंचायत समिति अंतर्गत गोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने ढ़ाई करोड़ से ज्यादा के एक दर्जन विकास कार्यो के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहां की डबल इंजन की सरकार प्रदेश को निश्चित तौर पर विकसित प्रदेश बनाकर रहेगी। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पाकिस्तान को जो सबक सिखाया गया है उसे पाकिस्तान हमेशा याद रखेंगा। प्रधानमंत्री के इस साहसिक कदम से देश का नाम भी दुनिया में रोशन हुआ है। राठौड़ ने नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा के द्वारा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में पंचायत राज व स्थानीय निकायों के चुनावों में अपने क्षेत्र का विकास व क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाने की भी आमजन से अपील की। राठौड़ ने गोला सरपंच सुमन कंवर राठौड़ के द्वारा पंचायत में करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए महिला सरपंच के हौसले की प्रशंसा की। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा वंदे गंगा जल संरक्षण महाभियान के अलावा भी विभिन्न जगह ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सिंधु नदी समझौते को रद्द किए जाने का सीधा फायदा पहले दौर में राजस्थान के 10 जिलों को मिलने की बात भी कही है। इस अवसर पर नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने भी अपने संबोधन में पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ के द्वारा उनके पिछले कार्यकाल में नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में करवाये गए विकास को गिनाते हुए राठौड़ का आभार व्यक्त करते हुए। केंद्र नित नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश नित भजनलाल सरकार को विकास का पर्याय बताया। समारोह को प्रधान दिनेश नायक,जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला,पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया,प्रशासक सुमन कंवर राठौड़ ने भी संबोधित किया। प्रशासक सुमन कंवर राठौड़ ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का अभिनंदन करते हुए पंचायत में करवाये जा रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनके साथ उनकी पंचायत में महिला ग्राम विकास अधिकारी एकता मुंडोतिया ने स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया है। इस अवसर पर 51 किलोग्राम की माला पहनाकर पंचायत प्रशासन व कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने राठौड़ को तलवार भेट करते हुए स्वागत में तीर कमान से राठौड़ का माल्यार्पण किया। लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे। समारोह का संचालन जिला परिषद सदस्य और पूर्व प्रधान दिलीप पचार ने किया। समारोह के समापन पर विकास अधिकारी सोहनलाल डारा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में उपखंड अधिकारी राजीव बड़गूजर,तहसीलदार भागीरथ चौधरी,बीसीएमओ घनश्याम मोयल,प्रशासक प्रतिनिधि निर्मल सिंह राठौड़,एडवोकेट हिम्मत सिंह राठौड़,पूर्व सरपंच हरचंद हाकला समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन मौजूद रहे। समारोह में पंचायत प्रशासन के द्वारा राजस्थानी परंपरानुसार जनप्रतिनिधियों का माला और साफा पहनकर स्वागत सत्कार किया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here