लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
अवैध बजरी माफियाओं का आतंक —
नागौर, रियाँबड़ी।
क्षेत्र में अवैध बजरी माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को रियाँबड़ी के रोहिंसा रोड स्थित तिकुनिया बेरा के पास ओवरलोड बजरी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रियाँबड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को राजकीय अस्पताल पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे अजमेर रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन करने वाले वाहनों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दिन-रात सड़कों पर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ती रहती हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं।
ग्रामीणों ने खनिज विभाग के अधिकारियों पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रवासी अब इन अवैध बजरी वाहनों से बेहद परेशान हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

















































