लोसल में ज्वैलरी व्यापारी से लूट, व्यापारियों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

0
38
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

लोसल ,सीकर से ओम प्रकाश सैनी

लोसल ,सीकर  : लोसल कस्बे में 29 सितंबर की देर शाम ज्वैलरी व्यापारी के साथ घर लौटते समय हुई लूट और मारपीट के मामले को लेकर व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापार मंडल बाजार बंद कर आंदोलन करेगा।

व्यापारियों ने कहा कि घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और इस वजह से कस्बे में व्यापारी डर का माहौल महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से दीपावली और शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए बाजार में सुरक्षा बढ़ाने और प्रमुख स्थानों पर पुलिस गश्त एवं ड्यूटी बढ़ाने की मांग भी की।

मामले में थानाधिकारी सरदार मल ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस लगातार जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष ने घटना के दो दिन बाद मामला दर्ज करवाया, और पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर पीड़ित और परिवार के लोगों के बयान भी लिए हैं। साथ ही, साइबर टीम को भी सूचित कर कार्रवाई जारी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here