किरोड़ी ने क्यों बदला पेंतरा? फोन टैपिंग के आरोप से किया इंकार

0
221
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर।  डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने पार्टी का नोटिस मिलने के साथ ही अपना बयान भी पलट दिया है। डॉ किरोडी लाल मीणा ने जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने फोन टैपिंग की कोई बात नहीं की है।  मैंने पार्टी को उनके नोटिस का जवाब दे दिया है। आपको बता दे की एक समाचार पत्र में डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के हवाले से एक समाचार प्रकाशित हुआ था, जिसमें कहा गया कि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने सरकार पर उनका फोन टैप कराने का आरोप लगाया है । इसके बाद राजस्थान विधानसभा के सत्र में कांग्रेस विधायकों ने पूरे दिन भर हंगामा किया।  धरना, प्रदर्शन किया ,वेल में खड़े रहे ,इससे सरकार की फजियत हुई । पार्टी और सरकार की सदन और सदन के बाहर फजियत होती देख पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को अनुशासनहीनता का कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया । डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने  सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें इतनी जल्दी नोटिस मिल जाएगा।  लेकिन पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया । उन्होंने नोटिस दे दिया ,अब डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने नोटिस का जवाब दे दिया है।  लेकिन मदन राठौड़ में साफ कर दिया कि उन्होंने नोटिस में क्या सवाल पूछे हैं मीडिया ट्रायल नहीं करेंगे और उसके बाद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भी यह बता दिया कि उन्होंने नोटिस का क्या जवाब दिया है ,वह भी इस बारे में कोई खुलासा नहीं करेंगे ,जो पार्टी ने पूछा है वह उसका जवाब दे चुके हैं। जाहिर सी बात है कि अब डॉक्टर   मीणा भी मीडिया ट्रायल नहीं चाहते हैं ।

लेकिन आज जब वह एक कार्यक्रम में गए थे तो मीडिया के कुछ साथियों ने उनको घेर लिया । उनसे इस बारे में  जब सवाल किया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि उन्होंने फोन टैपिंग के आरोप नहीं लगाए हैं। वह पार्टी के अनुशासित सिपाही है और सिपाही के तौर पर ही पार्टी में काम करेंगे। मेरी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है पार्टी के निर्देशों की पालन करना ही मेरा काम है कोई नाराजगी होती तो मैं हंसता क्या?

मेरी हर बात होती है टैप

डॉ किरोड़ी बोल मीडिया वाले भी जासूस ही है मेरी हर बात टैप होती है और यही बात मैंने मंच से कही थी इसमें गलत कहां है ? आप लोग भी तो मेरी बात टैप ही कर रहे हो? इस बात को किसी ने किस तरीके से पेश किया इसकी जानकारी नहीं है।

डॉ मीना आखिर किस बात से डरे

सूत्रों का कहना है कि किरोड़ी लाल मीणा शुरू से ही जोशीले नेता रहे हैं और अपने राजनीतिक जीवन के दौरान कई बार उनके ऊपर कई तरह के मुकदमे भी दर्ज हुए हैं।  कई फाइले दबी हुई है, कुछ पर धूल जम गई है नहीं तो डॉक्टर मीणा इतना जल्दी हथियार नहीं डालते ।   सवाई माधोपुर का सूरवाल कांड सहित कई मामले चल रहे हैं, जिसके चलते डॉक्टर किरोडी लाल मीणा बैक फुट पर आ गए हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here